विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने मेफेयर होटल के मालिक नितेश कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले इस सीट से शंकर झा उर्फ बाबा के पुत्र को टिकट मिलने की जोरदार चर्चा थी, लेकिन अब पार्टी ने नितेश के नाम पर मुहर लगाकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। आइए जानते हैं कौन हैं नितेश कुमार सिंह, जो लोजपा (आर) की टिकट पर अपना राजनीतिक भाग्य आजमाने जा रहे हैं।
कभी कॉल सेंटर में काम करते थे नितेश

आज एक सफल व्यवसायी के रूप में पहचाने जाने वाले नितेश ने अपने जीवन की शुरुआत बेहद संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में की थी। वे दिल्ली के एक कॉल सेंटर में नौकरी करते थे, जिससे न केवल अपनी जीविका चलाते थे बल्कि पढ़ाई का खर्च भी खुद उठाते थे। उनका बचपन भी आर्थिक तंगी में बीता। उनके पिता गुलाबबाग के एक व्यवसायी के यहां काम करते थे और सीमित आय में परिवार का खर्च चलाते थे। कठिन परिस्थितियों के बावजूद नितेश ने कभी हार नहीं मानी और मेहनत के बल पर आज वे पूर्णिया के प्रमुख व्यवसायियों में गिने जाते हैं।
गुलाबबाग से प्रारंभिक शिक्षा, दिल्ली में उच्च अध्ययन
नितेश मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण पूर्णिया में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुलाबबाग स्थित जवाहर हाई स्कूल से पूरी की और फिर उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख किया।
कसबा के विकास का लिया संकल्प
नितेश कुमार सिंह का लक्ष्य कसबा और पूर्णिया को मॉडल सिटी बनाना है। कोसी और सीमांचल क्षेत्र में मेफेयर जैसे आधुनिक होटल की शुरुआत का श्रेय उन्हें ही जाता है। इसके अलावा वे रविरा और ग्रीन वैली जैसे टाउनशिप प्रोजेक्ट विकसित कर रहे हैं। नितेश अब हेल्थ सेक्टर और मॉल कल्चर को भी पूर्णिया में बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं।