पूर्णिया। जिले के बीकोठी प्रखंड के रंगरा में बुधवार की देर रात एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान गुड़िया कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गुड़िया दीपावाली के बाद पति के संग काली पूजा का मेला देखने के लिए रंगरा स्थित अपने मायके आई थी। जहां किसी बात को लेकर पति से विवाद हुआ और गुरुवार की सुबह उसका शव घर के पास ही बांसबाड़ी में पड़ा हुआ मिला। इधर, हत्या के बाद गुस्साएं लोगों ने रंगरा जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। वहीं हत्या के बाद गुड़िया का पति मौके से फरार बताया जा रहा है। हत्या के मामले को लेकर रघुवंशनगर ओपी के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने बताया कि मृतका गड़िया कुमारी की शादी चंपानगर थाना क्षेत्र के झुन्नी रहिका टोला में हुई थी। शिशुपाल सिंह ने बताया कि मृतका के पिता ने बताया कि बुधवार की शाम गुड़िया अपने पति के साथ मेला देखने गई थी। वहां से आने के बाद सभी लोगों ने रात का भोजन किया और अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इसके बाद अगली सुबह जब उनकी नींद खुली तो उनकी बेटी का शव बगल की बांसबाड़ी में पड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। इधर, सूचना मिलने पर रघुवंशनगर ओपी की पुलिस वारदात की जगह पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।